लोहरदगा : प्रभात खबर लोहरदगा के ब्यूरो चीफ गोपी कृष्ण कुंवर के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक सुधीर चंद्र कुंवर 89 वर्ष का निधन शुक्रवार रात को हो गया. हार्ट अटैक की शिकायत के बाद उन्हें ऑर्किड हॉस्पिटल रांची ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुधीर चंद्र कुंवर अपने पीछे पांच पुत्र एवं दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये.
उनका अंतिम संस्कार बनारस घाट में किया गया. मुखाग्नि छोटे पुत्र गोपी कृष्ण कुंवर ने दिया. सुधीर चंद्र कुंवर के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे. उनके निधन पर समाज के प्रबुद्धजन, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन, शिक्षाविद सहित मीडिया कर्मियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
शोक व्यक्त करनेवालों में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक रामेश्वर उरांव, पूर्व विधायक सुखदेव भगत, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, नप अध्यक्ष अनुपमा भगत, पूर्व नप अध्यक्ष पावन एक्का, पूर्व नप उपाध्यक्ष बलराम, ओमप्रकाश सिंह, नरेन राज, राजकिशोर महतो, सीताराम शर्मा, राजेंद्र खत्री, राजेंद्र महतो राजू, अजय सिन्हा, विनय अग्रवाल, पंकज महतो, निलेश गुप्ता, डाॅ आइलिन, डाॅ शैलेश कुमार, सिस्टर पुष्पा, आलोक साहू, कुणाल अभिषेक, विनोद कुमार महतो, अजय प्रजापति, दीपक मुखर्जी, राकेश सिन्हा, सतीश शाहदेव, क्यूम खान, संजय सर्राफ, मुमताज अहमद, अरुण राम सहित अन्य लोग के नाम शामिल हैं.