कुड़ू : खनन पदाधिकारी भोला हारिजन ने गुरुवार को बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर कुड़ू थाना को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उमरी,जिंंगी,उडुमुड़ू तथा अन्य बालू घाटों से बालू माफिया गलत तरह से बालू की निकासी कर रहे हैं. सूचना पर गुरुवार को उडुमुड़ू की तरफ जा रहे बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा लेकिन ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे.
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि खनन अधिनियम के तहत दोनों ट्रैक्टर चालक व मालिक पर मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने बालू घाटों से गलत ढंग से बालू की निकासी नहीं करने की चेतावनी दी़ हालांकि जिंंगी,बारीडीह,उडुमुड़ू, जिदो, उमरी,कोलसिमरी,सिंजो सहित अन्य जगहों पर अवैध तरीके से बालू का स्टॉक बालू माफिया किये हुए है़ं बालू माफिया इसे रांची, मांडर, रातू सहित अन्य जगहों पर छोटे-बड़े वाहनों पर लोड कर भेजते हैं. बालू अभी डेढ़ हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर बिक्री की जा रही है.