लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भोक्ता बगीचा में मंगलवार को मुहर्रम मेले में हथियार के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फायरिंग होने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान सेन्हा कल्हेपाट निवासी शमीम अंसारी के पुत्र अल्ताफ अंसारी (14 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी राणा जय प्रकाश मौके पर पहुंचे और लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया.
साथ ही आलमीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मृतक अल्ताफ अंसारी के मामा हेंदलासो में रहते हैं. यहीं भोक्ता बगीचा में मुहर्रम मेला लगा है. अल्ताफ मेला देखने आया था. अंसारी महापंचायत सह भाजपा नेता आलमीन अंसारी का पुत्र लाइसेंसी राइफल लेकर मेला में पहुंचा.
वहां हथियार के साथ लोग सेल्फी लेने लगे, तभी फायरिंगहो गयी. गोली अल्ताफ के कमर को भेदती हुई निकल गयी. फायरिंग के बाद मेले में भगदड़ की सी स्थिति बन गयी. वहीं, गोली लगने से घायल अल्ताफ को तुरंत इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.