लोहरदगा : राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी कुडू में जलसेना का गठन किया गया. जल सेना के सदस्यों में नूतन कुमारी, अमृता कुमारी, करमी कुमारी, अलकमा आफरी, दिलशाद अंसारी, कैफ अंसारी, सत्यम ठाकुर, सूरज राम, विनी उरांव, हीरामणि कुमारी, अंजली कुमारी के नाम शामिल हैं. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र उरांव ने जल सेना के संरक्षण की शपथ दिलायी.
उन्होंने कहा कि जल है, तो कल है, जल के हर एक बूंद का यथासंभव संरक्षण करने से ही मानव जीवन का भविष्य सुरक्षित हो सकता है. उन्होंने जल सेना के सदस्यों को इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को यथासंभव जल की हानि रोकने और जल के संरक्षण के लिए पहल करने की बात कही. मौके पर सुषमा मर्शीला तिर्की, जियाउल हक, प्रदीप कुमार, चांदो तिर्की, बलदेव उरांव, समीना खातून, सुचित्रा कुमारी, प्रयाग साहू, फूलमनी कुमारी, अली रजा अंसारी आदि उपस्थित थे.