किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के परहेपाठ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया. इसमें आंगनबाड़ी केंद्र जनवल 1, जनवल- 2, गुडगुड़िया, परहेपाठ, गोसाई टोली एवं हृदय टोली के आंगनबाड़ी केंद्रों का जांच की गयी. जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र जनवल 2 खुला था, सेविका उपस्थित थी. परंतु उसमे कोई भी बच्चे उपस्थित नही थे.
जनवल 1 के आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने के कारण दूसरे घर में संचालित हो रहा था, खुली पाया गया. लेकिन उसमें कोई भी बच्चे नहीं पाये गये, जबकि सेविका, सहायिका उपस्थित पाये गए. वही गुडगुड़िया में जर्जर होने के कारण प्राथमिक विद्यालय एक कमरे में संचालित किया जाता है. इसमे 12 बच्चे पाये गए एवं सेविका सहायिका भी उपस्थित थे. परहेपाठ आंगनबाड़ी केंद्र खुला था, परंतु सेविका द्वारा बताया गया कि बच्चों की छुट्टी कर दी गयी है एवं केंद्र में भोजन पैकेट बांटा जा रहा था.
गोसाई टोली केंद्र खुला पाया गया जिसमें खिचड़ी बांटी जा रही थी. एवं बच्चों को पढ़ाया जा रहा था. सेविका, सहायिका भी मौजूद थे. एवं हृदय टोली आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने के कारण प्राथमिक विद्यालय हृदयटोली में स्थानांतरित किया गया है जो बंद पाया गया एवं सेविका सहायिका उपस्थित पाये गए. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र समय से खोलने एवं उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.