किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने छह नवनियुक्त शिक्षकों को बीआरसी भवन किस्को में 28 जून को अपने-अपने विद्यालय में योगदान देने को लेकर विरमित पत्र दिया गया. नवनियुक्त शिक्षकों में बजरंग प्रसाद साहू को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर, धनेश्वर साहू को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कसीयाडीह, राधेश्याम राम राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुंदरुजवाल, लालचंद यादव का राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमर पाठ, रवींद्र कुमार राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेन्हे, बलराम साहू राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बोंगा में योगदान देने के लिए विरमित पत्र दिया गया.
इन शिक्षकों का पारा शिक्षक से सरकारी शिक्षक में नियुक्ति किया गया. इसके बाद पेशरार तथा किस्को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में भेजा गया. मौके पर संतोष कुमार सिंह ने शिक्षकों को बधाई देते हुए अपने कार्य को ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करने को कहा़ उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथ में ही होता है. शिक्षक चाहें तो उसे किसी भी रूप में ढाल सकते है़ं शिक्षक ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने विद्यालयों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सदैव प्रयासरत रहें.
मनोविज्ञान आनर्स की प्रायोगिक परीक्षा आठ से : लोहरदगा़ बीएस कॉलेज में मनोविज्ञान आनर्स सेमेस्टर एक की प्रायोगिक परीक्षा आठ और नौ जुलाई तथा जेनरिक की प्रायोगिक परीक्षा 10 जुलाई को सुबह नौ बजे से होगी. यह जानकारी मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष ने दी.