15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक मालिकों ने हिंडालको गेट के समक्ष धरना दिया

लोहरदगा : लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के तत्वावधान में हिंडालको मुख्यालय गेट के समीप बॉक्साइट माइंस अमतिपानी, कुजाम, बगडू, पाखर एवं भैसबथान माइंसों में चलनेवाले ट्रकों के सुचारू परिचालन को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने कहा कि पिछले सात महीने […]

लोहरदगा : लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के तत्वावधान में हिंडालको मुख्यालय गेट के समीप बॉक्साइट माइंस अमतिपानी, कुजाम, बगडू, पाखर एवं भैसबथान माइंसों में चलनेवाले ट्रकों के सुचारू परिचालन को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने कहा कि पिछले सात महीने से 1200 ट्रक खड़े हैं. ट्रकों का परिचालन कंपनी शीघ्र कराये. उन्होंने कहा कि बॉक्साइट जिले का महत्वपूर्ण व्यवसाय है. इस व्यवसाय में लोहरदगा, गुमला एवं लातेहार के लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. ट्रक बंद होने से ओनरो के अलावा ड्राइवर, खलासी, लोडर, अनलोडर, पार्टस दुकान, गैरेज, पेट्रोल पंप के लगभग हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं, यदि कंपनी ट्रकों का परिचालन शीघ्र नहीं कराती है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

विनोद सिंह ने कहा कि कंपनी धरना प्रदर्शन के बाद भी एसोसिएशन का बात नहीं मानेगी, तो तीन जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होने कहा कि कंपनी वैकल्पिक व्यवस्था करें और ट्रकों का परिचालन शुरू कराये.

मौके पर डबलू जायसवाल, अभय सिंह, मो. आलम, मो. मिन्टू, समशेर कुरैशी ने कहा कि कंपनी यदि ट्रकों का परिचालन शुरू नहीं कराती है, तो लोहरदगा बंद, कंपनी का गेट जाम एवं अन्य माईंसो का परिचालन भी बंद किया जायेगा. मोफिस अंसारी ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो आत्मदाह तक किया जायेगा. कार्यक्रम को राजेश शर्मा, रामाशीष शाहनी, राजवंश सिंह, संजय विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया.

धरना के पश्चात एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल कंपनी के जीएम दिलीप परिदा से मुलाकात कर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौके पर विनोद सिंह, मो. मिन्टू, मो. महबूब अंसारी, शशी वर्मा, राजेश शर्मा, संजय साहू, रामखेलावन साहू, मुखतार अंसारी, अनिल उरांव, हाजी मनान, शकील अंसारी, अरमान खान, बासुदेव महतो, जतरू मुंडा, ननका विश्वकर्मा, मो. अमनउल्ला, प्रमेश्वर उरांव, इस्लाम, रेयाजत, गजाधर, विटुल, हरिचरण महतो, जितेंद्र साहू, नसीम मिस्त्री, हाजी कलीम, रामाशीष साहनी, मो. आलम, एनामूल अंसारी, तारकेश्वर महतो, श्याम उरांव, नीरज कुमार, मो. आरीफ, छोटू मिस्त्री, कृष्णा महतो, जवाहर अग्रवाल, ब्रज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें