लोहरदगा : सुखाड़ संबंधी मापदंडों के अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला में स्थापित सुखाड़ मॉनेटरिंग कोषांग, विशेष परिस्थिति प्रबंधन समूह, सुखाड़ सूचना प्रबंधन प्रणाली, सुखाड़ संभावित क्षेत्रों की पहचान, चापाकलों की मरम्मत व रख-रखाव, तालाबों व कुओं का रख-रखाव, पेयजल आपूर्ति प्रणाली, जिले में होनेवाली बारिश का आंकड़ा, भूमिगत जल की स्थिति, खरीफ फसल, खाद्यान्नों के आपूर्ति की स्थिति आदि विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर सूखा से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने बताया कि मैनुअल फॉर ड्रॉट मैनेजमेंट के आधार पर सूखा से निबटने की तैयारी की जा रही है.
बैठक में अपर समाहर्त्ता अंजनी मिश्र, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज समेत जिला कृषि पदाधिकारी व जिला पशुपालन पदाधिकारी के प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लघु सिंचाई प्रमंडल आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे.