किस्को/लोहरदगा : लोहरदगा-रिचुघुटा सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी चालक और मुंशी से ग्रामीणों ने रंगदारी की मांग की, रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की नियत से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.
जानकारी के अनुसार नागेंद्र पांडेय कंस्ट्रक्शन द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी चालक नौशाद दरवानी पिता अजबुल दरवानी ग्राम बूढ़ी पाठ थाना भरनो जिला गुमला तथा मुंशी रंजीत तिवारी के साथ तिसिया गांव के रवींद्रनाथ शाही और आदित्यनाथ शाही पिता जयनाथ शाही, ललित नाथ शाही पिता राम अवतार शाही, कृष्णा नाथ शाही पिता मंजूनाथ शाही एवं धीरज सिंह द्वारा रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी नहीं देने पर रविवार रात आठ बजे काम करके लौटने के क्रम में तिसिया बाजार के पास जेसीबी चालक और मुंशी को जान मारने की नियत से घेर लिया गया.
ये लोग उन लोगाें के साथ मारपीट करने लगे जिसकी सूचना किस्को थाना को मिलने पर गस्ती दल के जवानों ने मौके पर जाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की़ लेकिन मारपीट करनेवाले गश्ती दल के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे और ईंट-पत्थर चलाते हुए भाग गये. इस क्रम में गश्ती दल के जवानों को भी चोट लगी. इसके बाद सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर किस्को थाना में आरोपियों पर केस दर्ज किया गया.