17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

लोहरदगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री रांची से लोहरदगा के लिए रवाना होंगे. वे यहां लगभग 45 मिनट तक रहेंगे. इसकी तैयारी जोरों पर है. पूरे इलाके में चप्पे […]

लोहरदगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री रांची से लोहरदगा के लिए रवाना होंगे. वे यहां लगभग 45 मिनट तक रहेंगे. इसकी तैयारी जोरों पर है. पूरे इलाके में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर लगातार अधिकारियों का दौरा हो रहा है.

राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. बीएस कॉलेज स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा. प्रधानमंत्री के साथ तीन हेलीकॉप्टर आएंगे. स्टेडियम में ही तीन हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण स्थल पर मेटल डिटेक्टर से लगातार जांच की जा रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है.
कार्यक्रम स्थल में 9 एसपी, 5 एएसपी, एवं 47 डीएसपी सुरक्षा में लगाए जायेंगे. जबकि चार हजार से ज्यादा जवानों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. एसपीजी के अधिकारी भी जिले मे पहुंच चुके हैं. इधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये जा रहें हैं.
सोमवार को हैलीपैड का निरीक्षण करने हेलिकॉप्टर से पायलटों का दल बीएस कॉलेज स्टेडियम पहुंचा. नये बनाये गये हेलिपैड में हेलिकॉप्टर उतारा गया. इसके बाद दुबारा हेलिकॉप्टर स्टेडियम में घास के मैदान में भी उतारकर ट्रॉयल किया गया. पायलटो का दल स्टेडियम में सुरक्षा के लिए तैनात एसपीजी को बुलाकर विचार विमर्श करने के बाद रांची गये.
इस दल में मौ पायलट शामिल थे. प्रधानमंत्री के लोहरदगा आगमन को लेकर वाहनों की जांच भी की जा रही है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये चेक पोस्टो में सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी लोहरदगा आयेंगे.
मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी भी लोहरदगा पहुंच चुके हैं. पूरे जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को लगाया गया है. सुरक्षा के मद्दे नजर बीएस कॉलेज स्टेडियम एवं बीएस कॉलेज मैदान में बडे पैमाने पर सुरक्षा कर्मियो की तैनाती की गई है. एसपीजी के अधिकारी एवं खुफिया विभाग के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें