लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के मन्हो गांव निवासी वीलेंद्र उरांव की पुत्री ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि उसने दवा की जगह भूलवश कीटनाशक का सेवन कर लिया.
जानकारी मिलने के बाद परिजनो ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. इसी तरह शहरी क्षेत्र के बरवा टोली निवासी पवन कुमार की पत्नी ने भी कीटनाशक का सेवन कर लिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.