23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश

पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर प्रशिक्षण मिला लोहरदगा : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्री एवं पोस्ट चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर के रुप में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार तथा प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी विभाकर कुमार मौजूद थे. पुलिस उपाधीक्षक ने मतदान से […]

पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर प्रशिक्षण मिला

लोहरदगा : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्री एवं पोस्ट चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर के रुप में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार तथा प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी विभाकर कुमार मौजूद थे.

पुलिस उपाधीक्षक ने मतदान से पहले, मतदान के दौरान एवं मतदान के बाद आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की जांच करें. यह पुलिस पदाधिकारियों का अहम दायित्व है.

असामाजिक गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें. यह ख्याल रहे कि मतदान के दौरान मतदान केंद्र के 200 मीटर परिधि में किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार का पोस्टर या बैनर नहीं लगा हो. निर्वाचन के दौरान जो भी केस आये उसका निष्पादन समय पर करें. मोबाइल पार्टी को भी पुलिस कंट्रोल रुम के संपर्क में रखें.

ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान या शिकायत आने पर तुरंत संपर्क स्थापित किया जा सके. उन्होंने संबंधित बूथों व इवीएम की भी सुरक्षा का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया. प्रशिक्षण में पुलिस पदाधिकारी सहित सभी थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें