लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय के भगवान बिरसा मुंडा सभागार में महाविद्यालय व शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर ने संयुक्त रूप से मातृभाषा गौरव दिवस मनाया. मां सरस्वती, ओम व भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि परिवर्तन के दौर में भाषाई परिवर्तन जरूरी नहीं है.
आज सुखद स्थिति है कि भारत ही नहीं अपितु विश्व के कई देशों में हिंदी का मान बढ़ा है. शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि हिंदी मेरी मातृभाषा है और यह वहीं भाषा है, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन में हर भारतीय को एकता के एक सूत्र में पिरोने का काम किया था. सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को मातृभाषा से प्यार होना चाहिए.
इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का महत्व बताया. संचालन हिंदी की व्याख्याता नीति भारतीय व धन्यवाद ज्ञापन राजनीति शास्त्र की व्याख्याता छवि कुमारी ने किया. मौके पर अभियंता नवनीत कुमार सिंह, विष्णुदत्त पांडे, कीर्ति तूलिका, सीमा कुमारी, मिथिलेश कुमार कौशल, प्रोन्नति यादव, भानु प्रकाश भास्कर, नीलिमा सिंह, मुरारी साहू, आरती भगत उपस्थित थे.