7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथ यात्रा की तैयारी पूरी, मेला आज

भंडरा-लोहरदगा : रथ मेला आयोजक राधा मोहन शर्मा ने बताया कि रथ मेला के आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मेला में स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से शांति व्यवस्था एवं सुविधा हेतु मंच बनाया जायेगा. भंडरा के सभी मुख्य सड़कों पर श्रद्धालुओं के लिए स्वागत द्वार बनाया गया है. […]

भंडरा-लोहरदगा : रथ मेला आयोजक राधा मोहन शर्मा ने बताया कि रथ मेला के आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मेला में स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से शांति व्यवस्था एवं सुविधा हेतु मंच बनाया जायेगा. भंडरा के सभी मुख्य सड़कों पर श्रद्धालुओं के लिए स्वागत द्वार बनाया गया है. भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन पूजा हेतु श्रद्धालुओं के सहयोग की व्यवस्था की जायेगी.

जल जमाव से परेशानी : मेला जाने का मुख्य रास्ता थाना चौक से मेला जाने वाला सड़क में पानी का जमाव है. दो सौ फीट तक पानी जमा रहने के कारण आने जाने वालों को कठिनाई हो रही है. इसी रास्ते से आकाशी रेलवे स्टेशन सहित दर्जनों गांव के लोग आते-जाते हैं. अखिलेश्वर धाम जाने का भी यही रास्ता है. आरइयो विभाग द्वारा भंडरा से अकाशी सड़क का मरम्मत का काम किया जा रहा है, परंतु थाना चौक के पास सड़क नहीं बनाया गया है.

तैयारी जोरों पर : भंडरा में रथ यात्रा की तैयारी जोरों से चल रही है. भंडरा रथ यात्रा में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. यहां रथ यात्रा का अत्यधिक महत्व है. रथ यात्रा में गरीब अमीर सभी लोग शामिल होते हैं. भंडरा में रथ यात्रा 15 दिनों तक चलता है. आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया चलती रथयात्रा से शुरु होकर 9 दिनों बाद घुरती रथ यात्रा के बाद भी मेला चलता है.

मनोरंजन के मुख्य साधन : रथ यात्रा मेला में अन्य वर्षो की अपेक्षा अधिक मनोरंजन का साधन लगाया जा रहा है. मारुति, मौत का कुआं, बड़ा झूला दो, स्वाय ट्रेन दो, दो ब्रेक डांस झूला, मीना बाजार, चित्रहार, सर्कस, कठपुतली, सहित अन्य मनोरंजन का साधन मेला में लग गया है.

रथ सज कर तैयार : भगवान जगन्नाथ जी की रथ को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. स्थानीय भुंदुवा लोहरा के द्वारा रथ का निर्माण पूरा कर दिया गया. रथ मेला संचालकों द्वारा रथ को सजाने का काम किया जा रहा है. भंडरा में रथ इस क्षेत्र में सबसे बड़ा एवं आकर्षक बनाया जाता है.

सिमडेगा. रथयात्रा को लेकर सिमडेगा में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रथ को सजा कर तैयार कर दिया गया है.

शनिवार को टूकुपानी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में पूजा का आयोजन किया गया. इस क्रम में भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान किया गया. जनेऊ धारण कराया गया. बलभद्र व सुभद्रा के विग्रहों की भी पूजा की गयी. पुरोहित के रूप में सतीश पाठक एवं यजमान के रूप में प्रो रामकुमार प्रसाद, धनंजय कुमार, कुणाल प्रसाद ने अनुष्ठान संपन्न कराया. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. 29 जून को दोपहर में टूकुपानी मंदिर परिसर से रथयात्रा निकाली जायेगी. इससे पूर्व पूजा अर्चना की जायेगी. रथ टुकूपानी मंदिर परिसर से निकल कर खैरन टोली, भट्ठी टोली, नीचे बाजार, अपर बाजार, महावीर चौके होते मौसीबाड़ी रामजानकी मंदिर पहुंचेगा.

रथयात्रा की सारी तैयारी पूर्ण : कुडू (लोहरदगा). रथ यात्रा को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. विग्रहों को शनिवार को पुरोहित जमुना पाठक ने श्रृंगार किये. पुरोहित ने बताया कि सुबह आठ बजे पूजा-अर्चना के बाद आम जनों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें