भंडरा/लोहरदगा. तापमान में बढ़ोतरी एवं गर्म हवा के चलने से जनजीवन प्रभावित है. सुबह नौ बजे से ही तेज धूप के कारण लोग घरों में ही रहना पसंद करते हैं. शाम चार बजे के बाद लोग घरों से निकलते हैं. बिजली की कम आपूर्ति के कारण लोग गर्मी से ज्यादा परेशान हो रहे हैं. पंखा, कूलर, फ्रीज सब बेकार साबित हो रहे हैं. 24 घंटे में मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली मिल रही है.
बढ़ती गर्मी से दिन के नौ बजे से शाम चार बजे तक सड़कें वीरान हो जाती हैं. लगन के दिनों में प्रचंड गर्मी से शादी विवाह में लोगों का सरीक होना परेशानी का सबब बना हुआ है. गर्मी के कारण कई लोग बीमार हो रहे हैं. गर्मी में सत्तू, नींबू, तरबूज, खीरा, ककड़ी, जूस, कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य फलों की मांग बढ़ गयी है.