लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी की बैठक राणा चौक स्थित चुनाव कार्यालय में जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 14 एवं 15 जून को केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत के आगमन पर उनका भव्य स्वागत, जिले के मूलभूत समस्याओं के निदान के प्रति सकारात्मक पहल पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 जून को पूर्वाहन दस बजे कुडू में उनका भव्य स्वागत किया जायेगा.
तत्पश्चात परिषदन भवन में प्रशासनिक पदाधिकारी से परिचय एवं विकास की योजनाओं की जानकारी ली जायेगी. 12 बजे विद्या मंदिर में प्रेस वार्ता, कार्यकर्ताओं व विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संगठनों से वार्ता, विद्या मंदिर में आयोजित पंतजली योग पीठ के कार्यकर्ताओं से वार्ता एवं रात्री सात बजे से चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में मंत्री सम्मलित होंगे.
केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत 15 जून को पूर्वाहन नौ बजे सेन्हा में नागरिक अभिनंदन में शामिल होंगे तथा गुमला प्रस्थान करेंगे. बैठक में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में भाजपा कार्यकर्ता सक्रियता के साथ सहयोग करेंगे. मौके पर हर्षनाथ महतो, नवीन कुमार टिंकु, समेला भगत, नीरज कुमार नलिन, राजकुमार वर्मा, अखज प्रजापति, प्रभा गुप्ता, पंकज गुप्ता, ओम प्रकाश कास्यकार, अनिल उरांव, छेदी राम, अशोक अग्रवाल, खुदी प्रजापति, नीरज गुप्ता, राजेंद्र महतो, लाल अनुप मौजूद थे.