25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक

सतगावां : राजद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच कर जन समस्याओं से रूबरू हुई और उसके निदान का आश्वासन दी. वहीं सतगावां प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार दिवंगत सोनी पांडेय के आवास पर पहुंच कर उनके परिजनों से मिल कर ढाढस बंधाया. इसी […]

सतगावां : राजद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच कर जन समस्याओं से रूबरू हुई और उसके निदान का आश्वासन दी. वहीं सतगावां प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार दिवंगत सोनी पांडेय के आवास पर पहुंच कर उनके परिजनों से मिल कर ढाढस बंधाया.
इसी क्रम में माधोपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दिवंगत कुलदीप प्रसाद यादव के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. करचैता निवासी विद्युत विभाग के कर्मी पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मृत दिवंगत राजेश कुमार यादव के घर पहुंच कर उनके परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं नावाडीह निवासी स्व. नरेश प्रसाद यादव के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मिल कर ढाढस बंधायी. उल्लेखनीय है कि नरेश प्रसाद यादव को बिजली करंट लगने से मौत हो गयी थी.
जबकि मरचोई के पूर्व सरपंच हृदय नारायण सिंह के पौत्र और दारा सिंह के पुत्र विपुल कुमार के असामयिक निधन हो गया था. उनके परिजनों को सांत्वना दी. माधोपुर पंचायत के मुखिया सुनील सिंह के भतीजे का मृत्यु बीते दिनों हो गयी थी. माधोपुर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की. मीरगंज मुखिया प्रतिनिधि अरविंद चौधरी के घर जाकर उनके भाई आलोक चौधरी का कुछ दिन पूर्व निधन हो गयी थी, उनके आवास पर जाकर उनके परिजनों को ढाढस बंधायी.
मौके पर राजद प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, युवा राजद जिला सचिव प्रदीप यादव, मरकच्चो जिप सदस्य राजकुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सिंह, राजद युवा मोर्चाध्यक्ष विनोद यादव, टेहरो मुखिया प्रतिनिधि नरेश प्रसाद यादव, विनोद यादव उर्फ सूरज सिंह यादव, नावाडीह मुखिया नन्दलाल यादव, खुटा मुखिया मथुरा प्रसाद यादव, कोठियार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा राय, शिवपुर मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार उर्फ कारू सिंह, मो नौशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह, सीताराम राय, मो इनामुल हक, राजेश यादव, अनिल यादव, दिनेश प्रसाद यादव, अरविंद सिंह, मदन प्रसाद यादव, अशोक राजवंशी, रामचंद्र राजवंशी, प्रदीप यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें