अविश्वास प्रस्ताव के लिए लाये गये प्रस्ताव में 13 लोगों के हस्ताक्षर थे, लेकिन मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में सिर्फ छह लोग ही पहुंचे
Advertisement
जिप अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज
अविश्वास प्रस्ताव के लिए लाये गये प्रस्ताव में 13 लोगों के हस्ताक्षर थे, लेकिन मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में सिर्फ छह लोग ही पहुंचे लोहरदगा : जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में […]
लोहरदगा : जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त सह पिठासिन पदाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गयी. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान, जिप सदस्य पूनम मिंज, बृजमनी उरांव, रानी देवी, विनोद सिंह खेरवार, लोहरदगा प्रखंड प्रमुख पहनू उरांव के अलावे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक सुखदेव भगत के प्रतिनिधि आलोक साहू, विशुनपूर विधायक चमरा लिंडा के प्रतिनिधि मौजूद थे. अविश्वास प्रस्ताव के लिए लाये गये प्रस्ताव में 13 लोगों के हस्ताक्षर थे लेकिन आज अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में सिर्फ छह लोग ही पहुंचे.
11:30 बजे से एक बजे तक अधिकारियों ने सदस्यों का इंतजार किया. लेकिन सदस्य नहीं पहुंचे तो उपायुक्त ने कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. मौके पर डीडीसी शशीधर मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा तिर्की एवं पंचायती राज विभाग के राज्य से आये एक अधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक से गायब रहें अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले लोग
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पिछले एक सप्ताह से गहमा-गहमी का माहौल था. एक दल विशेष के लोग अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी को हटाना चाह रहे थे. इसे लेकर प्रयास भी किया गया. लेकिन यह प्रयास असफल रहा. जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में जितने लोगों ने हस्ताक्षर किये थे वे लोग भी इस बैठक में नहीं पहुंचे. वहीं विपक्षी गुट के लोगों ने जिसे अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया था वे भी इस बैठक में मौजूद नहीं थे.
बैठक समाप्त होने के बाद कुड़ू प्रखंड प्रमुख परिवा मुंडा पहुंचे तो उन्होंने आते ही बिना पूछे अपनी सफाई जिप उपाध्यक्ष को दी कि रास्ते में उनकी कार पंक्चर होक्यी थी, जब उनसे पूछा गया कि मोबाइल क्यों ऑफ कर लिये थे तो उन्होंने कहा कि बैट्री डाउन हो गया था. हालांकि उनका चेहरा कुछ और बयां कर रहा था. अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में नहीं आने वाले लोगों के संबंध में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. किसी का कहना था कि इन लोगों को भ्रमण के लिए दूसरे प्रदेश ले जाया गया है तो किसी ने कुछ और चर्चा की. मामला चाहे जो भी हो आने वाले एक वर्ष के लिए जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी की कुर्सी सुरक्षित हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement