19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद बनुआ उरांव को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

लोहरदगा : नक्सलियों के साथ लोहा लेते हुए कोबरा बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक बनुआ उरांव शहीद हो गये. बनुआ उरांव लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के चमड़ू रूगड़ी टोली के निवासी थे. वे 16 अक्तूबर 2016 से सरायकेला के कुचाई थाना में पदस्थापित थे. खूंटी और सरायकेला की सीमा पर हुए मुठभेड़ में […]

लोहरदगा : नक्सलियों के साथ लोहा लेते हुए कोबरा बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक बनुआ उरांव शहीद हो गये. बनुआ उरांव लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के चमड़ू रूगड़ी टोली के निवासी थे. वे 16 अक्तूबर 2016 से सरायकेला के कुचाई थाना में पदस्थापित थे. खूंटी और सरायकेला की सीमा पर हुए मुठभेड़ में बनुआ उरांव शहीद हो गये का शव लोहरदगा पुलिस लाइन गुरुवार को लाया गया. यहां श्रद्धांजलि दी गयी तथा शोक सभा हुआ. शहीद का शव जैसे ही पुलिस लाइन पहुंचा पूरा माहौल गमगीन हो गया. शहीद की मां चीमो उरांव पिता मतरू उरांव, शहीद की पत्नी,नौ वर्षीय पुत्री नेहा तथा सात वर्षीय पुत्र के रोने से वहां मौजूद लोगों की भी आंखे नम हो गयी. जो लोग शहीद के परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे थे उनकी भी आंखों से आंसू बह निकले.

किसी तरह सब को संभाला गया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, डीसी विनोद कुमार, एसीपी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ के राजेश चौहान, एसपी अभियान विवेक ओझा, डीएसपी आशीष महली, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की़ वहीं पुलिस के जवानों ने शहीद को अंतिम सलामी दी. इस मौके पर शहीद के परिजनों को आर्थिक मदद भी दी गयी. पूरे सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया. इस मौके पर जिला पुलिस के जवान, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दल के लोग भी मौजूद थे. शहीद का अंतिम संस्कार आठ जून को उनके पैतृक गांव के किया जायेगा. सेन्हा के लोगों ने भी शहीद बनुआ उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित की है़

खूंटी और सरायकेला की सीमा पर हुए मुठभेड़ में बनुआ उरांव शहीद हो गये थे
शहीद की मां चीमो उरांव पिता मतरू उरांव, शहीद की पत्नी,नौ वर्षीय पुत्री नेहा तथा सात वर्षीय पुत्र है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें