12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

गारू. प्रखंड के मेंगारू थाना क्षेत्र के साल्वे के पास कार और बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के गारू थाना क्षेत्र के साल्वे के पास विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच010ई-9016) और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार चौरहा गांव निवासी संतोष सिंह ((18) पिता इंद्रदेव सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि हूरदाग गांव निवासी अमरदीप सिंह (21) पिता विफन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल इंद्रदेव काे गारू रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया एवं अग्रतर करवाई कर रही है. बीमार बच्ची की अस्पताल लाने के दौरान मौत

चंदवा़ प्रखंड के पूर्वी पंचायत अंतर्गत हड़गड़वा गांव निवासी राजू मुंडा की आठ वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी की मौत अचानक शुक्रवार को अज्ञात बीमारी से हो गयी. परिजनों की माने तो पिछले करीब चार दिनों से बच्ची की तबीयत खराब थी. उसे हल्का बुखार व पेट में दर्द था. शुक्रवार को बच्ची को लेकर परिजन चंदवा सीएचसी आये थे. यहां उपचार कराने के बाद वे कोमल को लेकर घर पहुंचे तो वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर मिशन अस्पताल पहुंचे. वहां से उन्हें चंदवा सीएचसी भेज दिया गया. सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची को मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों ने यहां कुछ देर तक हंगामा भी किया. सूचना के बाद चंदवा पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार अस्पताल पहुंचे. परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel