23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डैम में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

डैम में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के गुडगुडटोली गांव निवासी अरजित लकड़ा (35) पिता एतेवार लकड़ा की मौत नकटी नदी डैम में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. घटना दोपहर तीन बजे की है. घटना के संबंध में साथ में गये दो अन्य युवकों ने बताया की नहाने के दौरान डैम के करीब सात फीट नीचे पानी में शव पेड़ की टहनी में फंस गयी थी. काफी खोजबीन करने के बाद युवक को डैम से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. यहां इलाज कर रहे प्रभारी डॉ अमित खलखो ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक को दो पुत्री है. इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है. तेज रफ्तार ट्रक ने कोयला लोड खड़े हाइवा में मारा धक्का, दो घायल

बालूमाथ़ मेन रोड स्थित बालूमाथ थाना गेट के समीप मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक (बीआर 02जीए-8107) ने यहां पूर्व से खड़े कोयला लोड हाइवा में जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में ट्रक चालक जावेद खान पिता स्व इबरार खान (प्रतापपुर) व उप चालक दिलशाद खान पिता मो इरशाद (ग्राम मंझरी, गया) घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बालूमाथ थाना व सीएचसी के सभी कर्मी आवाज सुनकर बाहर आ गये. लोगों ने देखा कि ट्रक के चालक व उपचालक ट्रक में फंसे हैं. पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सक डॉ संजय सिद्धार्थ ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक दिलशाद को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. ट्रक बिहार से रांची की ओर जा रहा था. वहीं तुबेद कोल परियोजना से कोयला लोडकर कुसमाही साइडिंग जा रहा हाइवा थाना चौक के समीप पहले से खड़ा था. हाइवा के चालक, उपचालक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel