बालूमाथ़ रांची-चतरा मुख्य पथ पर बरनी ग्राम स्थित टाटा मोटर्स शोरुम के समीप बाइक के धक्के से एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार राजेश उरांव पिता वीरेंद्र उरांव (ग्राम कोमर, बालूमाथ) बाइक में तेल लेने यादव ऑटोफ्यूल जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने राजेश की बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. चंदवा में राजद का संगठन विस्तार, कई नये पदाधिकारी बने जिम्मेदार
चंदवा़ राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों में कमेटी का विस्तार कर दिया है. बुधवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने बताया कि राज नारायण गिरि को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष तथा मो अली हसन अंसारी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे अजीत श्रीवास्तव को महासचिव, सुरेश राम, ज्योतिष सिंह को चंदवा प्रखंड प्रभारी बनाया गया है. वहीं, निर्मला देवी को महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, दीपक यादव को युवा राजद जिलाध्यक्ष, मो नसबूलेन अंसारी को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष, विश्वनाथ उरांव को आदिवासी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष, कन्हाई यादव को शिक्षा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, देवांश यादव को किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, अखिलेश तिवारी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, मनोज यादव को मजदूर प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, पवन राम को दलित प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है. इसके अलावे अन्य लोगों को भी जिले में अहम जिम्मेदारियां सौंपी गयी है. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने सभी नये पदधारी से पार्टी हित में कार्य करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

