34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चार महिलाओं के खाता नंबर की गलत इंट्री, जांच की मांग

प्रखंड में मंईयां सम्मान निधि योजना में गलत खाता नंबर की इंट्री कर देने का आरोप है

Audio Book

ऑडियो सुनें

बारियातू.

प्रखंड में मंईयां सम्मान निधि योजना में गलत खाता नंबर की इंट्री कर देने का आरोप है. इस मामले में एक महिला ने बुधवार को बीडीओ कार्यालय में जांच के लिए आवेदन सौंपा है. मामला फुलसू पंचायत से जुड़ा है. इस योजना में चार महिला द्वारा दिये गये खाता नंबर के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का खाता नंबर अंकित कर दिया गया है. इसके कारण उक्त चार महिलाओं के खाते में उक्त सम्मान राशि नहीं आ रही है. जोड़े गये अन्य व्यक्ति के खाते में यह राशि आ रही है या नहीं, यह जांच का विषय है.

क्या है मामलालीलावती देवी पति कुलदीप राम (खाता संख्या-35188193576), बसंती देवी पति राजेंद्र राम (खाता संख्या-35596465616), खदिजा खातून पति नसीम अंसारी (खाता संख्या-32240606688) व सरस्वती देवी पति चंदर भुइयां ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उनलोगों ने आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति देकर प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन कराया था. ऑनलाइन मिली पर्ची व अन्य दस्तावेज की प्रति कार्यालय में जमा की थी, बावजूद अब तक उन्हें एक बार भी सम्मान राशि नहीं मिली. महिलाओं ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से पता चला कि हमलोगाें का नाम रिजेक्ट लिस्ट में दर्ज है. चौंकाने वाली बात यह है कि रिजेक्ट लिस्ट में उक्त चारों महिला के नाम के आगे एक ही खाता (3277942376) दर्ज है. यह खाता किसी सुरेंद्र पासवान के नाम से है. इससे स्पष्ट है कि योजना के आवेदन प्रक्रिया में लापरवाही बरती गयी है. अब 3277942376 खाता में पैसे आ रहे हैं या नहीं यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. लीलावती देवी ने बुधवार को बीडीओ के नाम आवेदन सौंप कर पूरे मामले की जांच करने व उसे इस योजना से जोड़ने की मांग की है.

क्या कहते है बीडीओइस संबंध में बीडीओ अमित कुमार पासवान ने कहा कि वह रिजेक्ट सूची है. बावजूद चार आवेदन में एक पुरुष का खाता दर्ज होना गलत है. खाते में पैसे जाने की जांच करायी जायेगी. दोषी पाने पर कार्रवाई भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel