लातेहार. अखंड सौभाग्य की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं 26 अगस्त को हरितालिका तीज का व्रत करेंगी. सोमेश्वर शिव मंदिर के पुजारी संतोष मिश्र ने बताया कि यह व्रत भाद्रपद शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में किया जाता है. सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु, सुखी दांपत्य और समृद्धि के लिए इस व्रत का पालन करती हैं. मान्यता है कि इसी व्रत के प्रभाव से माता पार्वती को भगवान शिव पति रूप में प्राप्त हुए थे. इस दिन शिव-पार्वती की पूजा कल्याणकारी मानी जाती है. श्री मिश्र ने बताया कि महिलाएं निष्ठा और तपस्या के साथ यह व्रत करती हैं तो सात जन्मों तक शिव स्वरूप में पति की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती ने हिमालय पर कठोर तप कर शिव को प्रसन्न किया था. इस बीच बरसात का असर बाजार पर भी दिख रहा है. लगातार बारिश से महिलाएं पूजा सामग्री खरीदने नहीं निकल पा रही हैं. हालांकि दुकानों में व्रत संबंधी सामग्री उपलब्ध है. मिनी स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिलने पर बधाई दी
बरवाडीह. प्रखंड के गढवाटांड मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गयी है. मिनी स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय लोगों ने विधायक रामचंद्र सिंह व खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बधाई दी है. बधाई देने वालों में मनोज विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, मयंक विश्वकर्मा, राजदीप रिक्की, जितेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, उत्तम कुमार, रविंद्र सोनी, अनिल चंद्रवंशी, कमलेश प्रजापति, राकेश ठाकुर व जंग बहादुर सिंह समेत के कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

