30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते है: बैद्यनाथ राम

जिला मुख्यालय के माको डाक बंगला परिसर में बुधवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लातेहार. जिला मुख्यालय के माको डाक बंगला परिसर में बुधवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते है. इसलिए कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूरी के लिए हर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है. इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव के लोगों तक पहुंचाते हुए उसका लाभ उन्हें दिलाना है. श्री राम ने आगे कहा कि प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति संगठन के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्य को देखते हुए शहर के लेकर गांव मे लोगो का झुकाव झामुमो की तरफ काफी हुआ है. संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि होता है. इसलिए कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों को लेकर चल रही है. इसलिए जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करें, ताकि राज्य सरकार के प्रति जनता मे और विश्वास बढ़े. उन्होंने कहा कि संगठन को गांव से लेकर जिला स्तर तक मजबूत करने तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम को जिप सदस्य विनाेद उरांव, अरुण दुबे व शमसूल होदा ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंचने पर पूर्व मंत्री श्री राम व संयोजक प्रमुख श्री शाहदेव का माला पहना कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन आर्सेन तिर्की ने किया. मौके पर सुदामा प्रसाद, बासुदेव प्रसाद यादव, इंद्रदेव उरांव, वारिश अंसारी, रिंकू कच्छप, अशोक पांडेय, रीना देवी, मोहन राम, आलोक कुमार मंटू, गोपाल सिंह, सुशील कुमार यादव, अरशद अंसारी व सुनील कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel