गारू (लातेहार). थाना क्षेत्र के लुहूरटांड़ के नजदीक कोयल नदी में बालू में गड़ा एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव को गड्ढे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव को बालू में छिपाने का प्रयास किया है. महिला की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. महिला के शरीर पर काला रंग का जींस एवं हलके लाल रंग का टॉप है. दोनों पैर की अंगुलियां रंगा हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि महिला किसी शादी समारोह में शामिल हुए थी. थाना प्रभारी पारसमणि ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है