बालूमाथ / बारियातू़ बारियातू थाना अंतर्गत अलखडीहा गांव में सर्पदंश से एक वृद्ध किसान अचेत हो गया. उसकी पहचान सत्येंद्र उरांव पिता स्व मंगरा उरांव के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार वे अपने मकई के खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक विषैले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद परिजन तत्काल उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया. वृद्ध की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, बारियातू प्रखंड के गोनिया गांव में सर्पदंश से एक महिला अचेत हो गयी. जानकारी के अनुसार मुनिया देवी पति कुलदीप राणा अपने घर में काम कर रही थी. इसी दौरान उसे एक सर्प ने डंस लिया. घटना के बाद परिजन महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. एसएसबी ने चलाया पौधरोपण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
हेरहंज. 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर गुरुवार को ई-समवाय हेरहंज कंपनी कमांडर पार्थ घोष के नेतृत्व में दो कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय करनदाग में पौधरोपण किया गया़ यहां सागवान, आमला, शरीफा, अर्जुन व ग्रीन सीमार जैसे पौधे लगाये गये. श्री घोष ने कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य की नींव रखते हैं. प्रधानाध्यापक अजय राम ने एसएसबी के इस प्रयास को सराहनीय बताया. इसी दिन राजकीय मध्य विद्यालय मेराल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कंपनी कमांडर ने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण पर जोर दिया. कहा कि समाज की प्रगति बेटियों के सम्मान और अवसरों से जुड़ी है. प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने इसे प्रेरणादायक करार देते हुए कहा कि इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. दोनों कार्यक्रमों में ग्रामीण व विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

