लातेहार ़ एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड के तत्वावधान में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची द्वारा आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन के प्रथम चरण का शुभारंभ 18 दिसंबर को किया गया. जिला खेल स्टेडियम लातेहार से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइक्लोथॉन टीम ने ‘शौर्य के कदम, क्रांति की ओर’ थीम के साथ लातेहार से मांडर तक साइकिल यात्रा की. मांडर में रात्रि विश्राम के बाद यह दल 19 दिसंबर को रांची के लिए प्रस्थान करेगा. साइक्लोथॉन का नेतृत्व कर्नल रविंद्र रावत, कमांडिंग ऑफिसर 12 बिहार एनसीसी बटालियन कर रहे हैं. उनके साथ एक स्थायी प्रशिक्षक स्टाफ, तीन बालिका कैडेट्स सहित कुल छह एनसीसी कैडेट्स एवं प्रशासनिक स्टाफ शामिल हैं. यह साइक्लोथॉन भगवान बिरसा मुंडा की विरासत को सम्मान देने के साथ-साथ फिटनेस, देशभक्ति और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. युवा राष्ट्रहित से जुड़े मूल्यों को अपने जीवन में अपनायें : मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने वीर बिरसा मुंडा के साहस, बलिदान और सामाजिक न्याय के आदर्शों की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने युवाओं से शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रहित से जुड़े मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया. साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनसीसी, नागरिक प्रशासन और स्थानीय समुदाय के संयुक्त प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में वरिष्ठ सेना अधिकारियों की उपस्थिति और एनसीसी कैडेट्स की उत्साही भागीदारी ने नेतृत्व, एकता और राष्ट्रसेवा की भावना को और सशक्त किया. मार्ग के दौरान साइक्लोथॉन को स्थानीय लोगों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डा. राजमोहन खलखो सहित वरिष्ठ सेना अधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, एनसीसी कैडेट्स तथा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी, जिससे माहौल उत्सवपूर्ण बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

