महुआडांड़. डालटेनगंज धर्मप्रांत दक्षिण डिनरी के तत्वावधान में रविवार को टुंडटोली गांव के पारिश में महिलाओं का दो दिवसीय समारोह संपन्न हुआ. दो दिवसीय समारोह का उद्देश्य आध्यात्मिक नवीनीकरण, सशक्तीकरण और कैथोलिक कलीसिया एवं समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का अवलोकन करना था. डालटेनगंज धर्मप्रांत धर्माध्यक्ष बिशप थियोडोर मास्कारेन्हास व एसएफ एक्स ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया. अपने संदेश में बिशप ने कहा कि हमें ईश्वर की कृपा के तहत एक पवित्र जीवन जीना चाहिये. उन्होंने माताओं द्वारा किये गये बलिदानों को स्वीकार किया और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यात्मिक नवीनीकरण, सशक्तीकरण और परिवार के मूल्यों और माताओं की भूमिका पर जोर देना था. पवित्र मिस्सा के बाद शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें महिलाओं की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया. बिशप स्वामी ने प्रतिभागियों को बधाई दी. वहीं परिवार के मूल्यों और माताओं की भूमिका पर जोर दिया जो चर्च व समाज के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण है. मौके पर फादर सुमन निरंजन मिंज, फादर मॉरिस टोप्पो, फादर मारियानुस एसजे, टुंडटोली पारिस के पल्ली पुरोहित फादर सुरेश किंडो, फादर मॉरिस कुजूर, फादर अशोक नागेसिया, फादर जेवियर तिग्गा, फादर सुधीर लकड़ा, डिकन एंब्रोस समेत विभिन्न धर्म समाज की बहनें और काफी संख्या बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है