चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र के लुकइयां मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम एक 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि दुर्घटना में ट्रक चालक व उपचालक बाल-बाल बच गये. उन्हें आंशिक चोट आयी. चालक ने बताया कि रांची के मनातू से सीमेंट के पेबर ब्लॉक लोडकर वे लोग मेदिनीनगर जा रहे थे. उक्त स्थान पर तीखे मोड़ के पास सड़क क्षतिग्रस्त है. वाहन मुड़ते ही अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पहुंची. चालक व उपचालक को सीएचसी चंदवा पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

