चंदवा. चंदवा-चांपी-लोहरदगा मार्ग पर चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़टंगवा घाटी में मंगलवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक राउरकेला से लोहे की पाइप लेकर बिहार जा रहा था. बताया जाता है कि उक्त स्थान पर तेज ढलान व तीखे मोड़ के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गार्डर को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक में लोड लोहे की पाइप ट्रक की केबिन व डाला को तोड़ते हुए चालक तक पहुंच गयी. हालांकि चालक बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है