21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द्वारासेनी घाटी में खराब हुआ ट्रक, आवागमन ठप, यात्री परेशान

द्वारासेनी घाटी में खराब हुआ ट्रक, आवागमन ठप, यात्री परेशान

गारू़ गारू-महुआडांड़ मुख्य पथ के बारेसाढ़ स्थित द्वारासेनी घाटी में सुबह 11 बजे ट्रक के फंसने से खबर लिखे जाने तक आवागमन ठप था. उक्त वाहन खाद्य पदार्थ लेकर महुआडांड़ जा रहा था. इस दौरान घाटी में ट्रक में खराब आ गयी. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. काफी मुश्किल से दो पहिया वाहन के चालक निकल पा रहे है़ं इस घाटी में सड़क संकीर्ण होने के कारण जाम लग जाता है़ गारू-मेदिनीनगर तथा महुआडांड़ के दर्जनों यात्री व बच्चे इस जाम में फंसे हैं. ट्रक लगभग आठ घंटे से भी अधिक यमय से खड़ा है. जिससे घाटी पूरी तरह जाम हो गयी है. इस संबंध में बताया जाता है कि उस स्थान पर पूर्व में ही लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था सड़क के किनारे अभी भी भारी मात्रा में मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए हैं जिसके कारण यहां पर सड़क की चौड़ाई भी कम हो गयी है वहीं, दूसरी ओर 200 फिट गहराई है जिस पर गार्डवाल बना हुआ है़ सड़क की चौड़ाई कम हो जाने के कारण गार्डवाल के बगल में सड़क जर्जर होकर टूटने के कगार पर पहुंच गयी है़ यदि समय रहते सड़क पर पड़ी मिट्टी और पत्थर को नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी घटना घट सकती है ़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel