लातेहार. कोरोना काल के दौरान 22 मार्च 2020 से सभी सवारी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि बाद में ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. लेकिन, बरवाडीह, छिपादोहर और केचकी रेलवे के स्टेशनों पर कई ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था. इसे लेकर लोगों ने रेलवे बोर्ड और जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग भी की थी. अब पांच साल के बाद चतरा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से फिर से ट्रेनों का ठहराव शुरू हो रहा है. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस और संतरागाछी एक्सप्रेस का ठहराव बरवाडीह स्टेशन पर होगा. छिपादोहर स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस और पलामू एक्सप्रेस का ठहराव होगा. केचकी स्टेशन पर भी पलामू एक्सप्रेस का ठहराव होगा. लातेहार स्टेशन पर भी पहले की तरह ट्रेनों का ठहराव होगा. सांसद ने बताया कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास लगातार जारी है. रेल मंत्री ने मांगों पर सहमति दे दी है. आनेवाले माह में बरवाडीह में गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव भी सुनिश्चित होगा. इसके साथ ही मगरा, उक्कामाड़ और कचनपुर बस्ती में ग्रामीणों की सुविधा के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

