लातेहार ़ भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ शहर के थाना चौक स्थित कारगिल पार्क से की गयी. यहां स्थापित शहीद स्मारक में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने माल्यापर्ण किया. इसके बाद तिरंगा यात्रा कारगिल पार्क से जिला समहारणालय तक गयी. इस दौरान वातावरण देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो गया. यात्रा के आगे- आगे ध्वनि विस्तारक यंत्र में देशभक्ति गीत बज रहे थे. भाजपाइयों ने गगनभेदी नारे लगाये और तिरंगे की आन, बान व शान के लिए जीने-मरने का संकल्प लिया. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. यह आजादी का अमृत काल है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कितने वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की आहुति दी है. यह अवसर उन्हें याद करने का है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एक तिरंगे के नीचे खड़ा है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री वंशी यादव, अमलेश कुमार सिंह, राजीव रंजन पांडेय, राजन तिवारी, अनिल सिंह, आनंद सिंह, छोटू राजा, मुकेश कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार, विष्णुदेव प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी, गया प्रसाद, गौरव दास, हरिओम प्रसाद, मोनू सिंह, गुजंंन प्रसाद, राकेश कुमार, अश्विनी सिंह समेत शहर के सरस्वती विद्या मंदिर व गांधी इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राएं शामिल थे. सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने आर्कषक बैंड के साथ तिरंगा यात्रा निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

