चंदवा़ शनिवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिनी सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू हो जायेगा. महापर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. व्रती व उनके परिजन तैयारी में लगे हैं. छठ घाट की साफ-सफाई अंतिम चरण में है. घाट को सजाने-संवारने का कार्य विभिन्न संस्था कर रही है. शनिवार को नहाय-खाय के बाद रविवार को व्रती खरना करेंगे. खरना के बाद खीर का महाप्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करेंगे. सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य व मंगलवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ के साथ ही महापर्व संपन्न होगा. छठ के मनोरम गीत से हर ओर उमंग का महौल है. बीडीओ ने घाट में लिया तैयारियों का लिया जायजा : शहर में विभिन्न छठ घाट में तैयारियां शुरू है. शुक्रवार को बीडीओ चंदन प्रसाद ने देवनद व भुसाड़ नदी छठ घाट का निरीक्षण किया. घाट की साफ-सफाई, जलस्तर, प्रकाश व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की. बीडीओ ने यहां कार्य कर रही समितियों को दिशा-निर्देश भी दिये. घाट की साफ-सफाई, समतलीकरण व कचरा निस्तारण समय से पूरा करने की बात कही. कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये प्रशासन मुस्तैद है. मौके पर गौरव दुबे, कमलेश कुमार, सौरभ पांडेय, मोहनीश कुमार, गणेश कुमार, चंद्रभुषण केसरी समेत अन्य लोग मौजूद थे. अन्नपूर्णा बीज भंडार ने बांटे नि:शुल्क 201 पूजन सामग्री पैकेट : महापर्व को लेकर शुक्रवार को बुधबाजार स्थित अन्नपूर्णा बीज भंडार के बैनर तले 201 छठ व्रतियों व उनके परिजनों के बीच नि:शुल्क प्रसाद के पैकेट का वितरण किया गया. संचालक अंकित कुमार व मोनी गुप्ता ने व्रतियों व श्रद्धालुओं के बीच पैकेट बांटे. पैकेट में गेंहू, लाल गेंहू, नारियल, धूप, घी समेत अन्य पूजन सामग्री है. ज्ञात हो कि अन्नपूर्णा बीज भंडार के बैनर तले खरना के दिन 30 रुपये प्रति किग्रा की दर से दूध भी वितरित किया जायेगा. इसकी बुकिंग शुरू है. दुर्गा मंडल बुधबाजार के बैनर तले लागत मूल्य पर फल की बिक्री की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

