22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों की आवश्यक सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं हो

विद्यार्थियों की आवश्यक सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं हो

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय मंगरा बरवाडीह, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय हेठाटोली गारू, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय नेगाई लातेहार में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के समग्र विकास की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विद्यालयों के खेल मैदान की स्थिति, आवासीय परिसर की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता, मेडिकल सुविधा, विद्युत आपूर्ति, फायर सेफ्टी उपकरणों की स्थिति, विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही पुस्तकें, आवास एवं भोजन की गुणवत्ता, स्टाफ की उपलब्धता, सेनेटरी पैड की व्यवस्था तथा परिसर की साफ-सफाई जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों की आवश्यक सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार किया जाये ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. बच्चों के आधार कार्ड एवं बैंक खातों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन विद्यार्थियों के बैंक खाते अब तक नहीं खुले हैं उनका खाता शीघ्र खोला जाये. इसके लिए उन्होंने एलडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय हमारे प्रतिभाशाली बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव हैं. यहां शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन-स्तर में सुधार हमारी प्राथमिकता है. मौक पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत एलडीएम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel