14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी पदाधिकारी सहित शहर के तीन घरों में चोरी

शहर में इस दिनों चोरी की घटना में अप्रत्याशित चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. र

लातेहार. शहर में इस दिनों चोरी की घटना में अप्रत्याशित चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. रविवार की रात सरकारी पदाधिकारी जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, स्टेशन रोड में ठाकुर बालमुकुंद नाथ शाहदेव तथा मिशन रोड में डीडीसी के चालक लॉरेंस केरकेट्टा के घर में चोरी की वारदात हुई है. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के लातेहार स्थित किराये के घर में चोरों ने अलमारी तोड़ कर सोने की चैन व 50 हजार रुपया नकद चुरा लिया. श्री मिश्रा ने बताया कि वे फिलहाल छुट्टी पर हैं. घर पर कोई नहीं था. सोमवार की सुबह मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी घर के दरवाजे के हैंडल का लॉक तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. श्री मिश्रा ने बताया कि वे लौट कर इसकी सूचना थाना को देंगे. दूसरी चोरी रेलवे स्टेशन राेड निवासी ठाकुर बालमुकुंद नाथ शाहदेव के घर में हुई. जिस वक्त चोरी हुई श्री शाहदेव के घर पर कोई नहीं था. घर से कितने की चोरी हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. वहीं शहर के मिशन रोड निवासी डीडीसी के चालक लॉरेंस केरकेट्टा के आवास से छह हजार रुपये नगद चोरी हुआ है.

एस्बेस्टस शीट तोड़ कर मोबाइल दुकान में चोर

चंदवा. नगर मोड़ के समीप स्थित पांच दुकानों की छत में लगी एस्बेस्टस शीट रविवार देर रात चोरों ने तोड़ दी. इस दौरान चोरों ने अलौदिया गांव निवासी संतोष ठाकुर की मोबाइल दुकान से 15 से 20 हजार रुपये का सामान चुरा लिया. संतोष ठाकुर ने बताया कि सोमवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. समीप स्थित करिमन अंसारी, टुन्नू ठाकुर, विक्रम गंझू व जॉन लकड़ा की दुकान का एस्बेस्टस शीट भी टूटा था. हालांकि उक्त दुकानों से किसी प्रकार की चोरी की जानकारी नहीं है. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें