36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुक्तिधाम की जलमीनार खराब होने से पेयजल संकट

प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के प्रकोप बढ़ने के साथ ही चापाकल व लगायी गयी सोलर जलमीनार खराब होने लगी है

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के प्रकोप बढ़ने के साथ ही चापाकल व लगायी गयी सोलर जलमीनार खराब होने लगी है. इसी बीच पेयजल व स्वच्छता विभाग कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर मुक्तिधाम के सामने लगी सोलर जलमीनार एक माह से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है. जिससे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने वाले लोगों के अलावा मुक्तिधाम के आसपास के एक दर्जन से अधिक रहने वाले लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी पानी पीने के लिए भी समस्या हो रही है. इस संबंध में मुक्तिधाम के आसपास रहने वाले अकबर अंसारी, समीदा बीबी, मुश्ताक अहमद, अलाउद्दीन व यूनिस अंसारी समेत कई लोगों ने बताया कि बगल के धरधरी नदी सुख जाने के कारण हम लोग पूरी तरह से सोलर जलमीनार पर आश्रित है. यही नहीं इसी सोलर जलमीनार से छिपादोहर, लूहुर, मुरु व उक्कामाड़ आदि जगहों के राहगीर पानी पीते है, लेकिन एक माह से अधिक समय से इसे खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है. आसपास के लोगों ने खराब पड़े जल मीनार की मरम्मत कराने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel