11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

झारखंड अधिविध परिषद की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.

लातेहार. झारखंड अधिविध परिषद की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. परिणाम में बारियातू प्रखंड के प्रोजेक्ट हाई स्कूल की छात्रा नेहा रानी 96.6 प्रतिशत अंक के साथ जिला की टॉपर बनी. वहीं चंदवा प्रखंड के प्रोजेक्ट हाई स्कूल सांसग की छात्रा आलिया तब्बसुम 96.4 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रही. उत्क्रमित हाई स्कूल बालूमाथ की छात्रा बुलबुल कुमारी 96.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह शहर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी कोमल सिंह 96 प्रतिशत अंक के साथ चौथे, अपग्रेड हाई स्कूल सरईडीह की छात्रा चंदा कुमारी 95.2 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां, बालूमाथ की छात्रा श्रुति व एसवीएम लातेहार की प्राची गुप्ता 95 प्रतिशत अंक के साथ छठे, एसवीएम का शौर्य राज, हामिया खातून व शीतल कुमारी 94.8 प्रतिशत अंक के साथ सातवें, प्रोजेक्ट हाई स्कूल सांसग की छात्रा शिंपी कुमारी, एसवीएम की दीपा रानी व श्रेया कुमारी 94.6 प्रतिशत अंक के साथ आठवें, एसवीएम के क्रिश राज व माही कुमारी 94.2 प्रतिशत अंक लाकर नौवें तथा अपग्रेड हाई स्कूल हेरहंज के छात्र नमन कुमार व एसवीएम की दिव्या सिंह ने 94 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है.

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर गर्व:

सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने विद्यालय के मैट्रिक के रिजल्ट पर विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियाें ने कड़ी मेहनत कर जो सफलता हासिल की है, उसके लिए विद्यालय के शिक्षको के साथ-साथ उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel