9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहर खाकर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

थाना क्षेत्र के बसिया गांव निवासी लखन लकड़ा की पुत्री सोनी कुमारी ने चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है.

प्रतिनिधि बालूमाथ. थाना क्षेत्र के बसिया गांव निवासी लखन लकड़ा की पुत्री सोनी कुमारी ने चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोनी कुमारी के पिता लखन लकड़ा ने बेटी को किसी बात को फटकार लगायी थी. इसी गुस्से में आकर सोनी ने घर में रखा चूहा मारने की दवा खा ली. इसके बाद वह अचेत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल उसे अचेतावस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे छुट्टी दे दी गयी. वज्रपात से चार मवेशियों की मौत तसवीर-27 लेट-9 मृत मवेशी महुआडांड़. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गयी. मरनेवाले मवेशियों में दो बछड़ा और दो बछिया शामिल हैं. मृत मवेशियों में सिमोन एक्का का एक बछिया, जुलियस पन्ना का एक बछड़ा, रोबर्ट एक्का का एक बछिया एवं अथनस कुजूर का एक बछड़ा शामिल है. वज्रपात की इस घटना से ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति हुई है. पीड़ित पशुपालकों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि मवेशियों की मृत्यु से खेती-किसानी पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से सहायता राशि दिलाने और तत्काल राहत पहुंचाने की गुहार लगायी है. ग्रामीणों की मांग है कि पशु चिकित्सक टीम भेजकर मृत्यु की पुष्टि की जाये और आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा प्रदान किया जाये, ताकि उन्हें इस क्षति से कुछ राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel