11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्रतियों ने किया खरना, आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को देंगे अर्घ

व्रतियों ने किया खरना, आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को देंगे अर्घ

चंदवा़ लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हर ओर उमंग व खुशी का माहौल है. बाजार की रौनक बढ़ गयी है. महापर्व के दूसरे दिन रविवार शाम व्रतियों ने खरना किया. व्रतियों ने गुड़, अरवा चावल व दूध की खीर बनाई. भोग लगाया. इसके बाद व्रतियों ने खीर का महाप्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है. महापर्व को लेकर शहर व गांव की छटां मनोरम हो गयी है. व्रती व श्रद्धालु पूजन सामग्री, फल व अन्य चीजें की खरीदारी में व्यस्त दिखे. हर ओर छठ के मनोरम गीत गुंजायमान हैं. सोमवार शाम व्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ देंगे. शहर में देवनद व भुसाड़ नदी छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ घाट को सजाया जा रहा है. शहर में विवेकानंद छठ पूजा समिति, विवेकानंद किशोर संस्थान, देवनद-दामोदर छठ पूजा समिति, श्रीश्री छठ पूजा सेवा समिति थाना टोली, श्री भुवन भास्कर सेवा समिति, युवा भारत, युवा सुरक्षा वाहिनी, छठ पूजा समिति कुजरी-कामता, अन्नपूर्णा बीज भंडार, अजय किराना स्टोर व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए सहायतार्थ सेवा कर रही है. घाट व सड़क पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. मंगलवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व संपन्न हो जायेगा. नि:शुल्क गन्ना व आधे मूल्य पर वितरित किया गया दूध : शहर स्थित अन्नपूर्णा बीज भंडार की पहल पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क गन्ना व आधे मूल्य पर दूध वितरण किया गया. नि:शुल्क गन्ना वितरण स्टॉल का उद्घाटन उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, प्रतिष्ठान की मोनी गुप्ता के अलावे अमीत गुप्ता, राजकुमार साहू, महेंद्र साहू, अमीत साहू, अमरदीप प्रसाद, राजकुमार अग्रवाल, श्यामनंदन मिश्रा समेत अन्य ने फीता काटकर किया. प्रतिष्ठान के राहूुल, संजय, सतीश, पींकू, शिवम व लवकेश ने बताया कि चंदवा व बारियातू के विभिन्न घाट में करीब छह हजार पीस गन्ना नि:शुल्क वितरित किया गया है. आधे मूल्य पर 3500 लीटर दूध वितरित किया गया है. श्रीश्री छठ पूजा सेवा समिति, थाना टोली की पहल पर भी व्रतियों के बीच नि:शुल्क दूध का वितरण किया गया. अजय किराना स्टोर की पहल पर 300 केले की कांधी नि:शुल्क बांटी गयी. लागत मूल्य पर फल बिक्री का लगा स्टॉल : दुर्गा मंडल बुध बाजार की पहल पर स्व. किरण साहू की स्मृति में यूनियन बैंक के समीप लागत मूल्य पर फल बिक्री का स्टॉल लगाया गया है. श्रद्धालुओं को किफायती मूल्य पर फल दिये जा रहे है. चंदवा के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग यहां खरीदारी को आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि यह स्टॉल सोमवार को भी संचालित रहेगा. शहर में बड़े वाहनों के आने-जाने के लिए मार्ग तय किया गया है. रविवार की शाम व सोमवार की सुबह शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री लगायी गयी है. सीओ सुमित कुमार झा, बीडीओ चंदन प्रसाद व पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदल-बल मुस्तैद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel