12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात करोड़ की लागत से बन रही भवन निर्माण की चारदीवारी बरसात में गिरी

विशेष प्रमंडल द्वारा करीब सात करोड़ रुपये की लागत से सरकारी भवन का निर्माण प्रखंड परिसर में कराया जा रहा है. लेकिन निम्न एवं घटिया स्तर का कार्य होने के कारण बरसात में भवन की स्थिति दयनीय हो गयी

तसवीर-27 लेट-12 ध्वस्त चहारदीवारी गारू(लातेहार). विशेष प्रमंडल द्वारा करीब सात करोड़ रुपये की लागत से सरकारी भवन का निर्माण प्रखंड परिसर में कराया जा रहा है. लेकिन निम्न एवं घटिया स्तर का कार्य होने के कारण बरसात में भवन की स्थिति दयनीय हो गयी. पहली बरसात में अंचल निरीक्षक के आवास का नवनिर्मित चहारदीवारी गिर गयी. जिससे आवास की खिड़की का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया. अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश बाल बाल बचे. प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ का नवनिर्मित भवन भी बरसात के पहली बारिश में पानी से सराबोर हो गया. बीडीओ और सीओ के रहने के लिए दो तल्ला आवास बनाया गया है. फिलवक्त दोनों अधिकारी इस नवनिर्मित भवन में रहते हैं. भवन के ऊपरी तले के छत से पहली ही बारिश का पानी रिसने लगा है. बारिश का पानी बीडीओ के बेडरूम से लेकर सीढ़ी तक भरा हुआ है. जिससे दोनों अधिकारी परेशान हैं. बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि पूरे भवन का निर्माण कार्य बिना किसी अधिकारी के देखरेख में किया गया. संवेदक द्वारा पेटी कांट्रेक्टर के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है. जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यपालक से लेकर कनीय अभियंता तक किसी ने निरीक्षण नहीं किया. बीडीओ ने भवन में घटिया ईट के अलावा गेट ग्रिल भी प्रांकलन के अनुसार नहीं लगने की बात कही. आवास में लगाये गये पानी के लिए वाटरबोर (समरसेबुल) बेकार हो गया है. अधिकारियों को दूसरे जगह से पानी लाना पड़ रहा है. भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है. संवेदक द्वारा घटिया कार्य किया गया है तो इसकी जांच करायी जायेगी. कार्यपालक अभियंता पुनई उरांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel