चंदवा़ इन दिनों नदियों से बालू उठाव पर एनजीटी द्वारा रोक लगायी गयी है. बालू उठाव के अलावे इसके भंडारण पर भी प्रतिबंध है. बावजूद प्रखंड में धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू का भंडारण व परिवहन जारी है. इस मामले में चंदवा पुलिस ने मंगलवार की शाम बड़ी कार्रवाई की है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार की शाम खनन टास्क फोर्स की टीम ने उक्त कार्रवाई की. थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौदिया पंचायत के सरलाही गांव के जंगली क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध तरीके से जमा किये गये बालू के स्टॉक को जब्त किया है. करीब 250 ट्रैक्टर बालू अलग-अलग स्टॉक में जमा था. अग्रतर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भंडारण किये गये सभी बालू को जब्त कर मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो को जिम्मानामा दे दिया है. इस संबंध में चंदवा थाना में कांड संख्या 201/25 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चले कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा 15 अक्तूबर तक राज्य में नदियों से बालू उठाव पर पूर्णत: रोक लगाया गया है. बावजूद प्रखंड में सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्य, सरकारी व निजी भवन निर्माण कार्य संचालित हो रहे हैं. चोरी-छिपे महंगे दर पर बालू की जमकर सप्लाई हो रही है. कई स्थानों पर अवैध रूप से भंडारण भी किया गया है. टास्क फोर्स की कार्रवाई के बाद बालू के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

