20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवा में अवैध अफीम की खेती पर सख्ती, ड्रोन-सैटेलाइट तकनीक से होगी निगरानी

चंदवा में अवैध अफीम की खेती पर सख्ती, ड्रोन-सैटेलाइट तकनीक से होगी निगरानी

चंदवा़ क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेती और इसके अवैध कारोबार पर रोकथाम को लेकर बुधवार की शाम चंदवा थाना परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ सुमित कुमार झा ने की, जबकि संचालन पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि अवैध अफीम की खेती पर पूर्ण रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी में जुटा है. इसके तहत डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए सैटेलाइट तकनीक और ड्रोन सर्वे का उपयोग किया जायेगा. पिछले वर्ष कुछ क्षेत्रों में अफीम की खेती की जानकारी मिली थी, जो अत्यंत चिंताजनक है. अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि यदि किसी भी गांव या जंगल क्षेत्र में अफीम की खेती की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. रैयती जमीन के साथ-साथ वन क्षेत्र में भी इस तरह की खेती की आशंका रहती है, इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. क्षणिक लाभ के लालच में युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद न हो : उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सरकार के अंग होते हैं, इसलिए उन्हें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने-अपने क्षेत्र में अफीम की खेती नहीं होने देंगे. क्षणिक लाभ के लालच में युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद न हो, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अफीम की खेती करते पकड़े जाने पर एनडीपीएस एक्ट के गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा, जिसमें लंबी सजा का प्रावधान है. साथ ही, हेड लैंप, रात में उपयोग होने वाले ब्लेड या संबंधित उपकरण को न रखने की हिदायत भी दी गयी. गांव-गांव संदेश फैलाने और लोगों को जागरूक करने की अपील की : बैठक में प्रशासन ने प्रतिनिधियों से गांव-गांव संदेश फैलाने और लोगों को जागरूक करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पूरी तरह समाप्त की जा सके. बैठक में उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, पंसस नीलम देवी, मुखिया जतरू मुंडा, फुलजेंसिया टोप्पो, रंजीता एक्का, रंजीत उरांव, विफई मुंडा, पंसस अयूब खान, मनिता देवी, सुशीला टोप्पो समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel