21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी ने चलाया पौधरोपण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान

एसएसबी ने चलाया पौधरोपण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान

हेरहंज. 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर गुरुवार को ई-समवाय हेरहंज कंपनी कमांडर पार्थ घोष के नेतृत्व में दो कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय करनदाग में पौधरोपण किया गया़ यहां सागवान, आमला, शरीफा, अर्जुन व ग्रीन सीमार जैसे पौधे लगाये गये. श्री घोष ने कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य की नींव रखते हैं. प्रधानाध्यापक अजय राम ने एसएसबी के इस प्रयास को सराहनीय बताया. इसी दिन राजकीय मध्य विद्यालय मेराल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कंपनी कमांडर ने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण पर जोर दिया. कहा कि समाज की प्रगति बेटियों के सम्मान और अवसरों से जुड़ी है. प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने इसे प्रेरणादायक करार देते हुए कहा कि इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. दोनों कार्यक्रमों में ग्रामीण व विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे. राज्य सरकार से आर्थिक मदद की मांग

लातेहार. सहायक अध्यापक संगठन के अगुआ और जुझारू दिवंगत साथी अनिल के ब्रह्मभोज में उनके आवास पर जिला अध्यक्ष अतुल सिंह और महासचिव अनूप कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम शामिल हुई. मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव उपस्थित थे. सभी शिक्षकों ने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि अनुकंपा पर परिजन को नौकरी देने के साथ-साथ बीस लाख रुपये की आर्थिक मदद करे. चतरा सांसद और सदर विधायक से भी आर्थिक मदद और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का अनुरोध किया गया. मौके पर अनूप कुमार, अभिनय कुमार मिश्र, प्रमोद यादव, पवन कुमार यादव, निर्मल कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर, पिंटू कुमार, नरेश ठाकुर, राजकुमार, राजू, चंदन कुमार, बनारसी राम, राजेंद्र प्रसाद व वीरेंद्र उरांव समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. इससे पूर्व सभी ने मृतक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel