11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ महापर्व को लेकर पूजन व फल सामग्री की सजी है दुकानें

छठ महापर्व को लेकर पूजन व फल सामग्री की सजी है दुकानें

बरवाडीह. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार समेत बस स्टैंड में पूजन समाग्री व फलों की कई दुकानें सजी हैं. जिसमें खरीदारी को लेकर व्रतियों के परिजनों की सुबह से ही काफी भीड़ देखने को मिली. प्रखंड के मुख्य बाजार में जहां सूप पांच सौ रुपये जोड़े, टोकरी 250 से लेकर 400 रुपए, सेव 100 से 150 रुपये बिक्री हो रही हैं. फल सामग्री की खरीदारी प्रखंड में सजे दुकानों में प्रखंड ही नहीं नजदीक के रामगढ़, भंडारिया समेत दूसरे जगहों से काफी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, खरना महापर्व को लेकर यादव बहुल क्षेत्रों में दूध की खरीदारी को लेकर सुबह से ही काफी भीड़ रही है. पूजन सामग्री की बिक्री को लेकर प्रशासन की चेतावनी के बावजूद मुख्य सड़क में बड़ी वाहनों के प्रवेश से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. छठ घाट सजधज कर तैयार, आज पहला अर्घ

बालूमाथ़ लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में तैयारियां अंतिम चरण में है. घाट सज-धज कर तैयार हैं. व्रतियों ने रविवार की शाम खरना किया. खीर का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया. आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ देकर सुख-समृद्धि की कामना की जायेगी. चेताग रोड स्थित गोबरी टोला के समीप छठ व्रतियों के पवित्रता का ख्याल रखते हुए सड़क पर बह रहे नालियों के गंदे पानी के समीप गड्ढा बनाकर तत्काल समाधान किया गया. छठ पूजा समिति व्रतियों के लिए सुविधाएं जुटा रहा है. बाजार की रौनक बढ़ गयी है. वस्त्र, सब्जी, फल, ड्राई फ्रूट, दूध, पूजन सामग्री, सूप, डलिया आदि की खरीदारी जारी है. हिंद भारती स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में सेवा कार्य जारी है. छठ घाट की सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, सड़कों की सफाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र व विधि व्यवस्था बनाये रखने में संस्था के लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel