बालूमाथ़ लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में तैयारियां अंतिम चरण में है. घाट सज-धज कर तैयार हैं. व्रतियों ने रविवार की शाम खरना किया. खीर का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया. आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ देकर सुख-समृद्धि की कामना की जायेगी. चेताग रोड स्थित गोबरी टोला के समीप छठ व्रतियों के पवित्रता का ख्याल रखते हुए सड़क पर बह रहे नालियों के गंदे पानी के समीप गड्ढा बनाकर तत्काल समाधान किया गया. छठ पूजा समिति व्रतियों के लिए सुविधाएं जुटा रहा है. बाजार की रौनक बढ़ गयी है. वस्त्र, सब्जी, फल, ड्राई फ्रूट, दूध, पूजन सामग्री, सूप, डलिया आदि की खरीदारी जारी है. हिंद भारती स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में सेवा कार्य जारी है. छठ घाट की सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, सड़कों की सफाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र व विधि व्यवस्था बनाये रखने में संस्था के लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

