चंदवा. युवा भारत की पहल पर बुधवार की देर शाम स्थानीय हाई स्कूल खेल स्टेडियम परिसर में चंदवा नाइट शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारेगामा व सुर संग्राम फेम झारखंड की प्रसिद्ध गायिका शालिनी दुबे ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया. देर रात तक सुश्री दुबे ने सुरों की शमां बांधा. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रकाश राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, पंसस नीलम देवी, महेंद्र प्रसाद साहू, राजेश चंद्र पांडेय, राजकुमार पाठक समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. चंदवा निवासी नंदनी ने शालिनी दुबे को उनकी पेंसिल स्केच पेंटिंग भेंट की. विधायक श्री राम ने कहा कि युवा भारत ने बेहतर कार्य किया है. गीत-संगीत हमारी संस्कृति का हिस्सा है. टीम के सभी लोगों का आभार जताया. मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में गीत-संगीत निश्चित ही शांति का अनुभव कराता है. संचालन आदर्श रविराज ने किया. मौके पर अंकित कुमार, आशीष गुप्ता, अरूण प्रिंस, सौरभ बिट्टू, कुणाल खत्री, दारा सिंह, आकाश, अक्षय, रिक्की, मनीष, दीपक निषाद, कृष्णा, पंकज विश्वास, मिथिलेश कुमार, राजकुमार साहू, संतोष साहू, राजेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे. देर रात तक लोगों ने नृत्य-संगीत का लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

