27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा

प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहनेवाले 12 कर्मियों व पदाधिकारियों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है.

लातेहार. लोकसभा चुनाव को लेकर गांधी इंटर कॉलेज व बनवारी साहू महाविद्यालय में शनिवार को पीठासीन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. उक्त प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहनेवाले 12 कर्मियों व पदाधिकारियों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहना उनके कार्य के प्रति लापरवाही व कर्त्तव्यहीनता का द्योतक है. बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाया जाना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 तथा भादवि की धारा-187 व 188 का उल्लंघन तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता को परिलक्षित करता है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर अनुपस्थित कर्मियों व पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण देने को कहा है. साथ ही स्पष्टीकरण समय पर नहीं देने अथवा संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उक्त कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इनसे मांगा गया है स्पष्टीकरण

रंजन दानिएल बारला टीजीटी स्तरोन्नत प्लस टू उवि सरयू, अरुण कुमार सिंह सहायक शिक्षक राजकीय कृत मध्य विद्यालय मारंगलोईया बालूमाथ, शिवनाथ मांझी सहायक शिक्षक राजकीय कृत मध्य विद्यालय सेरेगाड़ा, बालूमाथ, मासा सोरेन प्रबंधक (खान) तेतरियाखाड़ ओसीपी बालूमाथ, रमेश नगेसिया सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबरी गारू, दिवाकर मिश्रा व्याख्याता नेतरहाट आवासीय विद्यालय, श्रवण कुमार सिंह यादव सहायक शिक्षक उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरवाई कला बरवाडीह, जोसेफ एक्का प्रधानाध्यापक खीस्त राजा हाई स्कूल चंदवा, मंगरा आइंद प्रारूपक पथ प्रमंडल लातेहार, प्रभाकर कुमार वरीय लिपिक पथ प्रमंडल लातेहार, राजगीर सिंह सहायक शिक्षक राजकीय कृत मध्य विद्यालय सेरेगड़ा बालूमाथ व सुमन कुमार साव टीजीटी जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार से स्पष्टीकरण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें