बरवाडीह. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय लेदगाईं की बदहाल स्थिति को लेकर भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम ने नाराजगी जाहिर की है. जिला सचिव श्री राम ने विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद बताया कि विद्यालय की हालत दयनीय है. विद्यालय परिसर में चारों ओर जहरीला घास फैला हुआ है. विषैले जीव-जंतुओं का आश्रय स्थल बन चुका है. इससे बच्चों को परेशानी हो सकती है विद्यालय में विकास की राशि का उपयोग नहीं हो रहा है. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन जिम्मेवार है. श्री राम ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 मई तक विद्यालय की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो जनता के सहयोग से विद्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है