बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी अंतर्गत रेलवे अस्पताल परिसर में एकदिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सत्संग कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में ऋत्विक डॉ कीर्ति सुंदर लाल, डॉ सोनिका सोनम और धृति सुंदरलाल शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर श्री लाल ने कहा कि आज मानवता का ह्रास हो रहा है. जिसे संरक्षित करने की जरूरत है. इसके लिए गुरु ज्ञान जरूरी है. गुरु शिष्यों को सदमार्ग दिखाते हैं. सभी धर्म-समाज और वर्ग के लोग ठाकुर जी के अनुयायी हैं. धर्म एक होता है लेकिन मत अलग-अलग होता है. धर्म सिर्फ मानवता का होता है. धर्म हमें बचने और बढ़ने का रास्ता प्रदान करता है. सत्संग कार्यक्रम के समापन के बाद सत्संग के सदस्य शशि बाला श्रीवास्तव और एमके श्रीवास्तव ने आनंद प्रसाद भंडारा का आयोजन किया. मौके पर डॉ जीतेद्र शाह, जिला परिषद संतोषी शेखर, अमित अग्रवाल, जितेंद्र सिन्हा, अजीत कुमार सिंह, टीकू तिवारी, योगेंद्र प्रसाद, रेखा पाठक, पूनम साहू, पूनम जायसवाल, पंकज कुमार, अनूप कुमार, उपासना सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे. बस में पीछे से बाइक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी घायल
चंदवा़ एनएच-99 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत हिसरी पेट्रोल पंप के समीप रविवार सुबह बस में पीछे से घक्का मारने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी पहचान चकला मोड़ निवासी अशोक एक्का तथा उनकी पत्नी मार्शा सुरीन (चकला मोड़) के रूप में की गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. यहां चिकित्सक डॉ प्रकाश बड़ाइक ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. पत्नी मार्शा की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. घायलों ने बताया कि वे लोग बाइक पर सवार होकर रविवार की सुबह चंदवा स्थित चर्च आ रहे थे. इसी क्रम में हिसरी गांव के समीप आगे चल रही सोनी बस के ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. बताया कि बाइक में तत्काल ब्रेक नहीं लगा, इससे बस के पीछे जोरदार टक्कर हो गयी. महिला के सिर में गंभीर चोट है. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी थी. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

